Pages

EMI Free Loan?

7:55 PM | , , , ,

एक ऐसा लोन जिसमें नही देनी होगी ईएमआई

अब तक आपको लोन लेने के बाद आपको हर महीने उसकी EMI देनी पड़ती है, लेकिन अब आपके पास एक और विकल्प है। जरूरत के मुताबिक काम आने वाले लोनों में से एक नए प्रकार के लोन की पेशकश की जा रही है। इस लोन में आपको EMI देने की जरूरत नहीं है। इस लोन को ईएमआई फ्री लोन के नाम से जाना जाता है

क्या है EMI Free Loan?
ईएमआई फ्री लोन में ग्राहक लोन की मूल राशि को त्रैमासिक, छमाही या अपने कैश फ्लो के हिसाब से टुकड़ों में जमा करा सकते हैं। यानी आपको हर महीने ईएमआई देने की जरूरत नहीं है। आपको बतादें कि आपके कर्ज की राशि और उसके ब्याज को जोड़कर आपके कुल रकम को तय समयसीमा में बांटकर हर महीने की ईएमआई तय की जाती है, लेकिन ईएमआई फ्री लोन में आपको हर महीने ईएमआई भरने की जरूरत नहीं होगी।
इन ग्राहकों को मिलता है ईएमआई फ्री लोन
आपको बता दें कि ईएमआई फ्री लोन केवल उन्हीं ग्राहकों को देते हैं, जिनकी न्यूनतम सैलरी 30,000 रुपए महीने हो और वे किसी लिमिटेड या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या सरकारी विभाग में काम कर रहे हों। इस लोन में ग्राहकों को हर महीने की ईएमआई से मुक्ति मिल जाती है। लोगों की सैलरी का अधिकतर हिस्सा ट्रैवल पर होने वाले खर्च, किराया और लोन की ईएमआई में चला जाता है, ऐसे में उनके पास कुछ और चीजों के लिए पैसे ही नहीं बचते हैं।इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर लोगों को लोन के प्रति आकर्षित करने के लिए नए तरह का लोन 'ईएमआई-फ्री लोन' पेश किया गया है।

क्या हैं EMI Free Loan के फायदे?
1. इस लोन के फायदे की बात करें तो इसमें हर महीने ग्राहक को सिर्फ ब्याज राशि ही जमा करानी होती है। आप 6 महीने पर मूल राशि जमा कर सकते हैं। इसकी वजह से आपकी जेब पर बोझ कम होता है।

2. इस तरह के लोन में छह महीने तक लोन डिस्बर्समेंट के बाद ग्राहक के पास लोन के पूर्व भुगतान का विकल्प होता है। ईएमआई फ्री लोन में अगर आप स मय से पहले लोन का भुगतान करते हैं तो आपको कोई एक्सट्रा पे करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

3. ईएमआई फ्री लोन24 घंटे के भीतर डिस्बर्स्ड हो जाते हैं।

4. इस तरह के लोन में निजी कंपनियों द्वारा की जाती है।इस लोन में ग्राहक को मूल राशि को बढ़ाने या घटाने का भी विकल्प मिलता है।

www.bestcart4you.com

No comments:

Post a Comment